menu-icon
India Daily

Ram Mandir: पत्नी श्लोका के साथ अयोध्या पहुंचे आकाश अंबानी, बोले- 'इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा यह दिन'

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा और लगभग 1 बजे खत्म होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद गणमान्यों को संबोधित करेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
akash ambani

हाइलाइट्स

  • पत्नी श्लोका के साथ अयोध्या पहुंचे आकाश अंबानी
  • बोले इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा यह दिन

 Ram Temple Consecration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. राजनीति, खेल, फिल्म और अर्थ जगत की तमाम बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं. अंबानी परिवार के लाडले और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा यह दिन- आकाश
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान आकाश अंबानी ने कहा कि यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा और हम यहां आकर बहुत खुश हैं.

लगातार अयोध्या पहुंच रहे VVIP

प्राण प्रतिष्ठा का न्योता पाए मेहमानों का राम मंदिर पहुंचने का सिलसिला लगाता जारी है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला  और अनन्या बिड़ला भी अयोध्या पहुंच चुके हैं.

उद्योगपति अनिल अंबानी भी राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं.

अयोध्या में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
इस पावन अवसर पर अयोध्या पहुंच रहे वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे अयोध्या में लगभग 10,000 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की तैनाती की गई है. इसके अलावा लोगों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए AI की मदद ली जा रही है.

12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश भर के 7000 से ज्यादा वीवीआईपी लोगों को न्योता भेजा गया था. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा और लगभग 1 बजे खत्म होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद गणमान्यों को संबोधित करेंगे.