
राम नाम की चूनर ओढ़ अयोध्या पहुंचे अमिताभ-अभिषेक, अनिल अंबानी भी आए नजर
Gyanendra Tiwari
2024/01/22 11:38:22 IST

अयोध्या पहुंच रहे दिग्गज
अयोध्या के राम मंदिर में फिल्मी जगत से लेकर उद्योग जगत के दिग्गज पहुंच रहे हैं.

अमिताभ और अभिषेक
अमिताभ और अभिषेक बच्चन राम लाल की लाल चूनर ओढ़े राम मंदिर में नजर आए.

संगीतकार अनु मलिक
संगीतकार अनु मलिक राम नाम की धुन के साथ अयोध्या पहुंचे.

अनिल अंबानी
अनिल अंबानी राम नाम की लाल चूनर ओढ़े अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे.

अभिषेक बच्चन
राम नाम की लाल चूनर ओढ़े हाथ जोड़ते हुए अयोध्या पहुंचे अभिषेक बच्चन.

कंगना रनौत
राम मंदिर में कंगना रनौत.