menu-icon
India Daily

ओडिशा विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित

Odisha Assembly: ओडिशा में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और धान खरीद में मिस मैनेजमेंट को लेकर शुक्रवार को बीजू जनता दल और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया. इस हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Odisha Assembly

Odisha Assembly: ओडिशा में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और धान खरीद में मिस मैनेजमेंट को लेकर शुक्रवार को बीजू जनता दल और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया. इस हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी. जैसे ही अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी कुर्सी पर बैठीं, विपक्षी सदस्य आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारों के साथ धान खरीद और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल चर्चा की मांग की.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने विरोध दर्ज कराते हुए अध्यक्ष के आसन पर चढ़ने की कोशिश की, जिससे सदन का माहौल और गरम हो गया. बीजेडी विधायकों ने धान खरीद में गड़बड़ी और किसानों की दुर्दशा का मुद्दा जोरशोर से उठाया, जबकि कांग्रेस विधायकों ने कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति पर सरकार को घेरा.

मंडियों की अव्यवस्था के कारण किसान संकट में:

बीजेडी के प्रसन्न आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई मंडियों की अव्यवस्था के कारण किसान संकट में हैं और इस पर सदन में विस्तार से चर्चा जरूरी है. बीजेडी विधायक गणेश्वर बेहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "राज्य के 14 जिलों में किसान बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए हैं. सरकारी सहायता के अभाव में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है. हम इस पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं."

अध्यक्ष पर चर्चा से इनकार करने का आरोप: 

विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि बीजेडी विधायकों ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा की अनुमति न मिलने पर सदन में विरोध किया. हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित करना पड़ा.