menu-icon
India Daily

दिल्ली में विभागों के बंटवारे को लेकर BJP में खींचतान: आतिशी

Delhi CM: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच मंत्री पद और विभागों के आवंटन को लेकर खींचतान चल रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi CM

Delhi CM: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच मंत्री पद और विभागों के आवंटन को लेकर खींचतान चल रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता सार्वजनिक धन के लालच में आपसी झगड़े कर रहे हैं. संवाददाताओं से बातचीत में आतिशी ने कहा कि भाजपा का अपने चुनावी वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है. 

उन्होंने कहा, "हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में वादे पूरे न कर पाने का दोष देने की योजना बना रही है. वे यह कहकर जनता को गुमराह करेंगे कि पिछली आप सरकार के कारण दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है."

आप सरकार की वित्तीय स्थिति को लेकर सफाई: 

आतिशी ने आप सरकार के वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली का बजट 2014-15 में 31,000 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 77,000 करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्षों में दिल्ली का बजट 2.5 गुना बढ़ चुका है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने कांग्रेस सरकार से मिले कर्ज को भी चुका दिया है."

भाजपा से वादों को जल्द लागू करने की मांग: 

उन्होंने भाजपा से मांग की कि वह बिना किसी देरी के अपने सभी चुनावी वादों को लागू करे, खासकर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा. आतिशी ने कहा कि अब भाजपा को जनता से किए गए वादों से पीछे नहीं हटना चाहिए.

भाजपा ने अब तक नहीं किया मुख्यमंत्री का ऐलान: 

हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई. 2020 के चुनाव में आप को 62 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार यह आंकड़ा काफी घट गया. हालांकि, भाजपा ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद की घोषणा नहीं की है. इस देरी को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.