मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. शुक्रवार को एक नर्सिंग छात्रा, संध्या चौधरी, की दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग सहम गए.
अस्पताल में खौफनाक वारदात
वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आरोपी अभिषेक कोष्ठी ने छात्रा का गला चाकू से काटा. उसने अपनी गर्दन भी काटने की कोशिश की, लेकिन जब उसने देखा कि संध्या तड़प रही है, तो उसने दोबारा उसकी गर्दन पर वार किया. यह मंजर इतना भयावह था कि कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. संध्या की मौके पर ही मौत हो गई.
मरीजों की देखभाल कर रही थी संध्या
घटना के समय संध्या अस्पताल में ड्यूटी पर थी और मरीजों की देखभाल कर रही थी. तभी अभिषेक अचानक अस्पताल में घुसा और एक झटके में उसका गला काट दिया. वीडियो को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे यह मामला तेजी से फैल गया.
एकतरफा प्यार का मामला
पुलिस ने बताया कि अभिषेक संध्या से एकतरफा प्यार करता था. घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि इतने बड़े अस्पताल में दिनदहाड़े ऐसी वारदात कैसे हो सकती है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.