नई दिल्ली, 22 जनवरी: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'भारत रंग महोत्सव' (भारंगम) इस साल 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. इस अद्भुत महोत्सव में रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, ताइवान और स्पेन सहित नौ देशों की नाटक मंडलियां भाग लेंगी. कार्यक्रम में कुल मिलाकर 200 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियां होंगी. यह जानकारी एनएसडी के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने साझा की.
दुनिया के सबसे बड़े नाट्य महोत्सव के रूप में पहचान बनाने वाले इस आयोजन की शुरुआत 28 जनवरी को कमानी सभागार में होगी. एनएसडी रिपर्टरी कंपनी की ओर से 'रंग संगीत' नामक विशेष प्रस्तुति उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाएगी. महोत्सव के इस साल 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. अभिनेता राजपाल यादव को इस बार का 'रंगदूत' बनाया गया है.
पहली बार विदेशी धरती पर मंचन
इस बार का आयोजन खास है क्योंकि पहली बार महोत्सव के तहत नाटकों का मंचन विदेशी धरती पर किया जाएगा. नाटक प्रस्तुतियां कोलंबो (श्रीलंका) और काठमांडू (नेपाल) में होंगी.
11 शहरों में महोत्सव की धूम
भारंगम के आयोजन का दायरा देश के 11 शहरों तक फैलेगा. इनमें अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बठिंडा, भोपाल, गोवा, गोरखपुर, जयपुर, खैरागढ़, रांची और दिल्ली प्रमुख हैं. दिल्ली में 30 से अधिक नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे.
विशेष कार्यशालाओं का आयोजन
निदेशक त्रिपाठी ने बताया कि महोत्सव के दौरान यौन कर्मियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए अलग-अलग 'प्रोडक्शन-ओरिएंटेड' कार्यशालाओं का आयोजन होगा. इन कार्यशालाओं से बने नाटक भी मंचित किए जाएंगे.
महान कृतियों को श्रद्धांजलि
महान नाटककारों हबीब तनवीर, धर्मवीर भारती और मोहन राकेश की कृतियों जैसे "आगरा बाजार," "कनुप्रिया" और "आधे अधूरे" का मंचन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर
पिछले साल इस महोत्सव ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में स्थान बनाया था. इस बार आयोजन का लक्ष्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना है. महोत्सव का समापन 16 फरवरी को होगा.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)