Nikhil Kamath Net Worth: निखिल कामथ स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया में काफी पॉपुलर नाम है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. पीएम ने अपना पहला पॉडकास्ट जिस शख्स के साथ किया वो और कोई नहीं बल्कि निखिल कामथ ही थे. चलिए जानते हैं कि आखिर निखिल कामथ कौन हैं और वह क्या करते हैं और उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है. इसके अलावा कैसे उन्होंने खुद को इस मुकाम पर पहुंचाया.
8000 महीने की नौकरी, 10वीं तक की पढ़ाई
कर्नाटक के शिमोगा में 3 सितंबर 1986 को निखिल कामथ का जन्म हुआ. निखिल ने 10वीं क्लास करने के बाद ही स्कूल छोड़ दिया था. आगे की पढ़ाई ना करके निखिल ने 14 साल की उम्र में ही फोन बेचने शुरू कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने 17 साल की उम्र में कॉल सेंटर पर काम करना शुरु कर दिया. तब उन्हें इस नौकरी से महीने के 8 हजार रुपये मिलते थे. निखिल कामथ की यह पहली नौकरी थी. वक्त के साथ-साथ निखिल ने मेहनत करना नहीं छोड़ा. निखिल की जिंदगी ने तब नया मोड़ लिया जब उन्होंने शेयर मार्केट की दुनिया में अपना काम शुरु किया, उन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरु की.
निखिल कामथ ने धीरे-धीरे अच्छे पैसे कमाने शुरु कर दिए. आज निखिल का नाम भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख दिग्गजों में से एक में शामिल है. निखिल स्टॉक ब्रोकिंग जीरोधा के को-फाउंडर हैं. साल 2010 में निखिल ने जीरोधा की नींव रखी थी. आज जीरोधा भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी बन चुकी है. आज निखिल स्टॉक मार्केट से खूब पैसा कमा रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल की टोटल नेटवर्थ 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.
आज करोड़ों के मालिक हैं निखिल कामथ
बताते चलें कि बिलेनियर निखिल कामथ देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और निखिल कामथ एक साथ बाइक पर घूमते हुए नजर आए थे. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी. हालांकि दोनों की तरफ से अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है.