menu-icon
India Daily
share--v1

न्यूज़क्लिक ने रची कश्मीर- अरुणाचल को विवादित क्षेत्र बताने की साजिश, दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा

News Click : दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल के जरिए हुई बातचीत से कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं दिखाने के उनके इरादे को उजागर करता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
न्यूज़क्लिक ने रची कश्मीर- अरुणाचल को विवादित क्षेत्र बताने की साजिश, दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा

News Click : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ आरोप लगाते हुए कहा है कि नेविल रॉय सिंघम और उसके स्वामित्व वाली चीन के शंघाई स्थित एक कंपनी की मदद से न्यूज़क्लिक के संस्थापक ने यह कहानी फैलाने की साजिश रची थी कि कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश विवादित क्षेत्र है.

दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि गुप्त सूचनाओं से पता चला है कि प्रबीर पुरकायस्थ, नेविल रॉय सिंघम और उसके स्वामित्व वाले शंघाई के कुछ अन्य चीनी कर्मचारी स्टार स्ट्रीम नामक कंपनी ने एक दूसरे को भारत के संबंध में ईमेल भेजा था. ईमेल के जरिए हुई बातचीत से कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं दिखाने के उनके इरादे को उजागर करता है.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा, "इनकी उत्तरी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करने और मानचित्रों में कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को इंडिया के हिस्सों के रूप में न दिखाने कोशिशें भारत की एकता और अखंडता को कमजोर करने की उद्देश्य से यह कोशिश की गई है.

दिल्ली कोर्ट में दायर रिमांड आवेदन में कहा गया है कि प्रबीर पुरकायस्थ, अमित सेनगुप्ता, दोराईस्वामी रघुनंदन, बप्पादित्य सिन्हा, गौतम नवलखा, गीता हरिहरन, अमित चक्रवर्ती और वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग एलएलसी "पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड" के शेयरधारक हैं.

कार्रवाई को लेकर मीडिया न्यूज़क्लिक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “हमें FIR की कॉपी नहीं दी गई है. कथित अपराधों के सटीक विवरण के बारे में भी हमें सूचित नहीं किया गया है. बिना किसी उचित प्रक्रिया का पालन किए हमारे परिसर और कर्मचारियों के घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जब्त किए गए. हम पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है.”

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Scam: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद BJP ने आप पर साधा निशाना, पोस्टर जारी कर लिखा “दो कैदी”