Assembly Bypoll 2023 Results: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर, झारखंड की डुमरी और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट शामिल हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. 2024 में होने वाले लोकलभा और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उपचुनाव के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
कम हुआ मतदान
बता दें कि 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुई थी. कम वोटिंग का चुनाव परिणाम पर क्या प्रभाव पड़ता है ये नतीजों के बाद साफ हो जाएगा. मंगलवार को हुए मतदान में धूपगुड़ी में 78 फीसदी, बागेश्वर में 55.44 फीसदी, डुमरी में 64.84 फीसदी, घोसी में 53 फीसदी, पुथुपल्ली में 73 फीसदी और त्रिपुरा के बॉक्सानगर और धनपुर में 76 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मतगणना को लेकर की गई पुख्ता तैयारी
चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग की व्यवस्था की है. सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू होगी. मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती रहेगी.
घोसी सीट पर है नजर
7 विधानसभा सीटों में घोसी विधानसभा सीट में हुआ मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. यहां सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से है. दारा सिंह चौहान को एनडीए के गठन अपना दल (एस), निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर ने पूरा समर्थन किया है, जबकि सुधाकर सिंह के पक्ष में अपना दल (कमेरावादी), कांग्रेस और आरएलडटी उतरी थी. ये मुकाबला पूरी तरह से 'इंडिया' बनाम एनडीए बन गया है.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन-कौन से बिल राज्यसभा में पेंडिंग, जानिए सरकार का क्या है मास्टर प्लान?