menu-icon
India Daily

'सड़क पर जहां दिखा गड्ढा, वहीं खिला दिया कमल', भाजपा को घेरने के लिए शरद पवार की NCP का अनोखा अभियान

मंगलवार को एनसीपी  (एसपी) नेता अजीत गवहाने ने बताया कि रविवार को हमने चिखली-मोशी-चारहोली इलाके में अभियान शुरू किया. हमने इन इलाकों में 100 गड्ढों में कमल के फूल लगाए.  उन्होंने कहा कि अब हम इस अभियान को पूरे शहर में ले जाएंगे क्योंकि शहर के अलग-अलग इलाकों से हमें सड़कों पर गड्ढे होने की शिकायतें मिल रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP
Courtesy: Social media

Maharashtra News: महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे की खामियों को उजागर करना शुरू कर दिया है. रविवार को एनसीपी (शरद पवार) ने बीजेपी शासित पिंपरी-चिंचवड नगर निगम (PCMC) का अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने औद्योगिक शहर पिंपरी-चिंचवड़ में सड़कों पर हो रहे गड्ढों में कमल के पौधे लगा दिए. बता दें कि कमल भारतीय जनता पार्टी का चिह्न है.

100 गड्ढों में खिलाया कमल

मंगलवार को एनसीपी  (एसपी) नेता अजीत गवहाने ने बताया कि रविवार को हमने चिखली-मोशी-चारहोली इलाके में अभियान शुरू किया. हमने इन इलाकों में 100 गड्ढों में कमल के फूल लगाए.  उन्होंने कहा कि अब हम इस अभियान को पूरे शहर में ले जाएंगे क्योंकि शहर के अलग-अलग इलाकों से हमें सड़कों पर गड्ढे होने की शिकायतें मिल रही हैं.

गड्ढों से वाहन चालकों के लिए पैदा हुआ खतरा

गवहाने ने बताया कि पार्टी ने चिखली, मोशी और चारहोली में गड्ढों के कारण अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया है और दोपहिया वाहन सवारों और साइकिल चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया है.  इसके अलावा चार पहिया वाहन भी गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. गड्ढों के कारण इन इलाकों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.

सड़कों पर 2,000 से ज्यादा गड्ढे
इसी बीच PCMC प्रशासन का मानना है कि सड़क पर करीब 2000 गड्ढे हैं और बारिश के कारण पिछले दो हफ्तों से इनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है. PCMC ने कहा कि उसने इन गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है. गवहाने  ने कहा, 'सड़कों की हालत को देखते हुए पार्टी ने नगर निगम से पूछा है कि उसने ऐसे ठेकेदारों को क्यों रखा जो नागरिकों के लिए घटिया सड़क बना रहे हैं. क्या नगर निगम इसी तरह से नागरिकों की सेवा करेगा, ऐसा लगता है कि उन्होंने लोगों को चोट पहुंचाने के लिए सड़क पर ये गड्ढे बनवाए हैं, उनका अच्छी सड़के बनवाने का कोई इरादा नहीं है.'

करोड़ों खर्च मगर कोई फायदा नहीं

गवहाने ने  कहा कि शहर में हजारों की संख्या में गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों में भोसरी विधानसभा में विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चिखली-मोसी-चारहोली इलाके भोसरी विधानसभा क्षेत्र में ही आते हैं.

एनसीपी नेता ने कहा, 'ये करोड़ों रुपए कहां गए? उनका अच्छे रोड बनाने का कोई इरादा नहीं है, ऐसा लगता है कि इन पैसों का इस्तेमाल सड़कों पर हजारों गड्ढे बनाने के लिए किया गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पैसा खूब खर्च हो रहा है लेकिन सही विकास नहीं हो रहा.'

क्या बोले PCMC के इंजीनियर

जब एनसीपी (एसपी) के विरोध प्रदर्शन पर PCMC के इंजीनियर  मकरद निकम ने कहा, 'पिपरी-चिंचवड़ में करीब 2000 गड्ढे हैं. हम उन्हें अस्थाई रूप से भरने का प्रयास कर रहे हैं. मानसून खत्म होने के बाद जो ठेकेदार सड़कों को बना रहा है वही इन गड्ढों को भरेगा.'