Jammu-Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में जनता से ढेरों लोकलुभावन वादे किए गए हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मेनिफेस्टो में कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली का शगूफा छेड़कर कश्मीर की जनता को लुभाने की कोशिश की है.
EWS को 12 सिलेंडर फ्री
घोषणा पत्र में पीएसए को निरस्त करने, राजनीतिक कैदियों की रिहाई, एक लाख नौकरियां पैदा करने और भारत-पाकिस्तान के बीच की बातचीत को बहाल करने जैसे वादे किए गए हैं. इसके अलावा पार्टी ने EWS को 12 सिलेंडर फ्री, महिलाओं के लिए फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कश्मीरी पंडितों की वापसी जैसे वादे किए हैं.
In pics - @JKNC_ vice president @OmarAbdullah along with @nasirsogami , @tanvirsadiq & other senior party leaders releases party election manifesto ahead of assembly elections during a press conference, in Srinagar on Monday. #Srinagar #Kashmir #AssemblyElections2024 #Election pic.twitter.com/uO12hgXisQ
— Umar Ganie (@UmarGanie1) August 19, 2024
200 यूनिट बिजली फ्री
मेनिफेस्टो में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को फिर से तैयार करना और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की भी बात कही गई है. पब्लिक सेफ्टी एक्ट को रद्द करने, बिजली-पानी की समस्या को दूर करने और 200 यूनिट बिजली फ्री देने का भी वादा किया गया है.
महिलाओं को हर महीने 5000
गरीब महिलाओं हर महीने 5000 रुपए, खेती-बागवानी को बढ़ावा देना, कैंसर और दिल की बीमारियों के लिए ट्रस्ट का गठन करने का भी वादा घोषणापत्र में किया गया है. श्रीनगर और जम्मू कश्मीर जैसे शहरों में भीड़भाड़ को कम करने और सभी महिलाओं को यूनिवर्सिटी लेवल तक और सभी पुरुषों को कॉलेज लेवल तक की शिक्षा फ्री देने का भी वादा एनसी ने किया है.
4 अक्टूबर को आएंगे परिणाम
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव होगा. चुनाव 18 सितंबर से शुरू होंगे और 1 अक्टूबर को खत्म होंगे. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.