Modi Cabinet 3.0 List: 72 का है PM मोदी का मंत्रिमंडल, देखें कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की पूरी लिस्ट
PM Modi Cabinet List: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनके साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली है. आइये देखें किस नेता ने कैबिनेट मंत्री और किसने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

PM Modi Cabinet List: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के साथियों ने भी शपथ ली है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर के साथ PM के कुल 71 सहयोगियों ने शपथ ले ली है.
तीसरे टर्म की मोदी सरकार में 30 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. इसके साथ ही 5 नेताओं ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में पद और गोपनियता की शपथ ली है. वहीं 36 नेताओं को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.
PM मोदी के 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
पीएम मोदी के राज्य मंत्री
कितनी हो सकती है मंंत्रियों की संख्या
भारत के संविधान के अनुसार, मंत्रिपरिषद की कुल संख्या लोकसभा सांसदों की संख्या के 15% से अधिक नहीं हो सकती. लोकसभा की सदस्य संख्या 543 है, इसलिए मंत्रिपरिषद 81 से अधिक नहीं हो सकती.
पहले की परिषद कैसी थी
पिछली मोदी सरकार में विभागों के फेरबदल के बाद, मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री और 78 मंत्री शामिल थे, जिनमें 29 कैबिनेट मंत्री, 3 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 47 राज्य मंत्री शामिल थे.
चुनाव परिणाम
चुनाव आयोग ने 4 जून को 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए थे. इसमें भाजपा ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं. वहीं NDA को 292 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है. इसके बाद NDA ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनाव और उन्होंने आज PM पद की शपथ ली. भाजपा ने 2019 के आम चुनावों में 303 सीटें और 2014 के आम चुनावों में 282 सीटें जीती थीं.