'400 मीटर राइड का किराया 18 हजार', अमेरिकी महिला का पोस्ट हुआ वायरल; पुलिस ने कैब ड्राइवर को दबोचा
मुंबई पुलिस ने एक कैब चालक को पकड़ा है, जिसने अमेरिकी महिला से एयरपोर्ट के नजदीक छोटी दूरी के लिए 18 हजार रुपये ज्यादा वसूले. सोशल मीडिया पोस्ट से मामले की जांच शुरू हुई और तुरंत गिरफ्तारी हुई.
मुंबई: 12 जनवरी को अमेरिका से आई एक महिला ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच सितारा होटल तक जाने के लिए टैक्सी ली, जो महज 400 मीटर दूर था. चालक ने उसे घुमाकर ज्यादा पैसे ऐंठे. महिला ने 26 जनवरी को एक्स पर घटना साझा की, जिसके बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया. 27 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी मनीष कलवानिया ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत 112 पर शिकायत करें.
महिला ने हवाई अड्डे से होटल जाने के लिए कैब बुक की. चालक ने उसे सीधे न ले जाकर अंधेरी पूर्व में करीब 20 मिनट घुमाया. फिर होटल पहुंचाकर 18 हजार रुपये मांगे, जो लगभग 200 डॉलर थे. कैब में एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसकी भूमिका की जांच चल रही है. महिला ने पोस्ट में बताया कि वे उसे अज्ञात जगह ले गए थे.
सोशल मीडिया ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
26 जनवरी को महिला ने एक्स पर अपना अनुभव लिखा, जो वायरल हो गया. पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. इससे जनता में नाराजगी फैली और पुलिस का ध्यान गया. कैब का पंजीकरण नंबर पोस्ट में था, जिससे आरोपी की पहचान आसान हुई. पुलिस ने होटल से भी डिटेल ली.पुलिस की त्वरित कार्रवाई27 जनवरी को एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने 50 साल के चालक देशराज यादव को गिरफ्तार किया. डीसीपी मनीष कलवानिया के नेतृत्व में वरिष्ठ इंस्पेक्टर मनोज चालके की टीम ने जांच की. तीन घंटे में गिरफ्तारी हुई, कैब जब्त की गई. आरोपी का लाइसेंस रद्द करने के लिए आरटीओ को सूचना दी गई.
एक अन्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है. महिला 12 जनवरी को होटल पहुंची, अगले दिन चेकआउट कर पुणे होते हुए अमेरिका लौटी. आरोपी पर धोखाधड़ी की धाराएं लगी हैं. पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है. डीसीपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं में जल्दी सूचना से कार्रवाई आसान होती है. डीसीपी मनीष कलवानिया ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर कैब चालक ने विदेशी महिला से ज्यादा किराया वसूला. ऐसे में 112 पर कॉल करें. पुलिस तुरंत मदद करेगी. यह मामला पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है और सतर्कता की जरूरत बताता है.