menu-icon
India Daily

मुंबई: विक्रोली में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Mumbai Rains: मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rain

Mumbai Rains: महाराष्ट्र: IMD ने मुंबई के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था. आज सुबह से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया. विक्रोली पश्चिम में भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब पास के पहाड़ी इलाके से मिट्टी और पत्थर एक झोपड़ी पर गिरे. इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है.

मुंबई पुलिस ने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें मौसम विभाग ने बारिश में कहीं भी यात्रा करने से मना किया है. IMD ने आग्रह किया है कि ऑरेंज अलर्ट के बीच अनावश्यक यात्रा से बचे. 

मुंबई पुलिस ने किया पोस्ट:

मुंबई पुलिस ने पोस्ट में लिखा, "मुंबई में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में जलभराव और कम बिजिबिलिटी होने की सूचना मिली है. मुंबईवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और मुंबई पुलिस सतर्क है और मुंबईवासियों की मदद के लिए तैयार है. किसी भी आपात स्थिति में, 100/112/103 डायल करें." देखें पोस्ट:

बीएमसी ने जारी किया इमरजेंसी नंबर: 

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भी नागरिकों को बारिश से बचाने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय के निर्देश दिए हैं. साथ ही बिना वजह बाहर जाने से बचने की चेतावनी दी है. नगर निकाय ने एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर भी जारी किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबईवासी घर से बाहर निकलने से बचें." देखें पोस्ट: