Mumbai Rains: महाराष्ट्र: IMD ने मुंबई के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था. आज सुबह से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया. विक्रोली पश्चिम में भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब पास के पहाड़ी इलाके से मिट्टी और पत्थर एक झोपड़ी पर गिरे. इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है.
मुंबई पुलिस ने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें मौसम विभाग ने बारिश में कहीं भी यात्रा करने से मना किया है. IMD ने आग्रह किया है कि ऑरेंज अलर्ट के बीच अनावश्यक यात्रा से बचे.
#WATCH Mumbai: Heavy rain causes waterlogging in many parts of the city.
Visuals from Gandhi Market. pic.twitter.com/2mAbfXySWv— ANI (@ANI) August 16, 2025Also Read
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में बारिश का कहर, IMD ने जारी की इन राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का चेतावनी
- Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला, बादल फटने से चली गई थी 65 लोगों की जान
- कौन होगा NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, रविवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा फैसला
मुंबई पुलिस ने पोस्ट में लिखा, "मुंबई में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में जलभराव और कम बिजिबिलिटी होने की सूचना मिली है. मुंबईवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और मुंबई पुलिस सतर्क है और मुंबईवासियों की मदद के लिए तैयार है. किसी भी आपात स्थिति में, 100/112/103 डायल करें." देखें पोस्ट:
Mumbai is experiencing heavy rainfall with an Orange Alert in effect. Water-logging and reduced visibility have been reported in several areas.
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 15, 2025
Mumbaikars are advised to avoid non-essential travel and to exercise caution while venturing out.
Police have been instructed to be on…
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भी नागरिकों को बारिश से बचाने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय के निर्देश दिए हैं. साथ ही बिना वजह बाहर जाने से बचने की चेतावनी दी है. नगर निकाय ने एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर भी जारी किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबईवासी घर से बाहर निकलने से बचें." देखें पोस्ट:
🚨भारतीय हवामान खात्याने मुंबईसाठी 'रेड अलर्ट' जारी केला आहे. ⚠️🌧️
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 16, 2025
🚨 The India Meteorological Department (IMD) has issued a 'Red Alert' for Mumbai. ⚠️🌧️
🛑मुंबईकर नागरिकांनी आवश्यकता नसल्यास शक्यतो घराबाहेर पडणे टाळावे. 🏠🙏
🛑Mumbaikars, if not required, avoid stepping out… pic.twitter.com/uSZ6SCTt9i