Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में सामान्य बारिश ही होगी. 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है.
राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में अगले चार दिन तक बारिश की चेतावनी दी है. इनमें से सात जिलों में भारी बारिश और चार जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में भारी बारिश हो सकती है, जबकि उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. 16 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पौड़ी और चंपावत समेत अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कों पर अवरोध की स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर मैदानी इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम का तेवर तेज रहने वाला है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.