menu-icon
India Daily

मुंबई में बारिश ने तोड़ा 107 साल का रिकॉर्ड, 75 साल में सबसे जल्दी आया मानसून

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट को अपग्रेड कर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मुंबई में मॉनसून की ऐतिहासिक शुरुआत
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार (26 मई) को मॉनसून ने दस्तक दी, और पहले ही दिन शहर ने 107 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 26 मई 2025 को मुंबई में प्रवेश किया, जो सामान्य तारीख 11 जून से 16 दिन पहले है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 26 मई 2025 को मुंबई में पहुंच गया, जो सामान्य तारीख 11 जून से 16 दिन पहले है. बता दें कि, यह 2001-2025 की अवधि में मुंबई में मॉनसून की सबसे शुरुआती शुरुआत है." यह 75 साल में मॉनसून की सबसे जल्दी शुरुआत भी है.

107 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

मुंबई में भारी बारिश और जलभराव की समस्याओं के बीच, शहर ने 1918 में स्थापित बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण मुंबई के कई हिस्सों में सोमवार को मध्यरात्रि से सुबह 11 बजे तक 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. कोलाबा वेधशाला में 295 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो मई 1918 में दर्ज 279.4 मिलीमीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ता है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8:30 से 11 बजे के बीच कोलाबा में 105.2 मिलीमीटर, सांताक्रूज में 55 मिलीमीटर, बांद्रा में 68.5 मिलीमीटर, जुहू हवाई अड्डे पर 63.5 मिलीमीटर, चेंबूर में 38.5 मिलीमीटर, विखरोली में 37.5 मिलीमीटर, महालक्ष्मी में 33.5 मिलीमीटर और सायन में 53.5 मिलीमीटर बारिश हुई.

75 साल में सबसे जल्दी मॉनसून

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मॉनसून की औसत शुरुआत की तारीख 11 जून है. ऐसे में पिछले साल 2024 में मॉनसून 6 जून को शुरू हुआ था. इस बार, 26 मई को मॉनसून की शुरुआत 75 साल में सबसे जल्दी है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने पीटीआई को बताया, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 26 मई को मुंबई में शुरुआत की. यह पिछले 75 साल में सबसे जल्दी मॉनसून की शुरुआत है."

रेड अलर्ट और अन्य राज्यों में प्रभाव

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट को अपग्रेड कर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.

आईएमडी ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 26 मई को मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों (मुंबई सहित), कर्नाटक (बेंगलुरु सहित), तमिलनाडु के शेष हिस्सों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी, मिजोरम के शेष हिस्सों, पूरे त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है."