SIR

मुंबई: विरार में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, 3 की मौत और 9 घायल

Mumbai Building Collapse: मुंबई के विरार जिले में एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इसमें करीब 3 लोगों की मौत हो गई है.

Shilpa Srivastava

Mumbai Building Collapse: मुंबई से सटे पालघर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां से विरार पूर्व में मंगलवार और बुधवार की रात एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इस इमारत के गिरने से करीब 3 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, लगभग 8 से 10 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है. 

अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. निवासियों के फंसे होने के कारण, वसई विरार नगर निगम के फायर डिपार्टमेंट और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोस (एनडीआरएफ) की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है. बता दें कि यह हादसा कल रात 11:30 बजे हुआ. यह इमारत दस साल पुरानी है और नगर निगम ने इसे बेहद खतरनाक घोषित किया था. यहां देखें वीडियो-

चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा:

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) पालघर के अनुसार, वसई तालुका के नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा इमारत के नीचे स्थित चॉल पर गिर गया है. जिन लोगों को मलबे से निकाला गया है उन्हें इलाके के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी का इलाज चल रहा है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.

बचाव कार्य में आ रही चुनौती: 

यह घनी आबादी वाला इलाका है, जिसके चलते बचाव कार्य में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे जेसीबी मशीनों जैसे भारी उपकरणों का घटनास्थल तक पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यह एक कठिन प्रोसेस बन गया है.