menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: देश झेल रहा मौसम की मार, कहीं उमस से बेहाल तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें वेदर अपडेट

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई है. यूपी में हल्की बारिश के आसार हैं लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में मौसम बदला-बदला रहेगा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Heavy rain
Courtesy: Social Media

Weather Update: देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों की हल्की बारिश से मिली राहत अब खत्म होती दिख रही है. बुधवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में उमस बढ़ गई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राहत की संभावना बनी हुई है. पूरे सप्ताह राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

अगले दो दिनों का दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसी तरह मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा और बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन उमस लोगों को परेशान करती रहेगी.

लोगों को भीषण गर्मी से राहत

उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश में उमस और गर्मी लोगों को दिक्कत दे सकती है. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी थी, लेकिन अब बारिश थमने से उमस बढ़ने लगी है. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति बनी हुई है.

बारिश का सिलसिला जारी 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जालौर, उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली में भारी बारिश होने की संभावना है.

भूस्खलन और बाढ़ की आशंका

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की आशंका बनी हुई है. मंगलवार को दिनभर धूप और बादलों की आंख मिचौली रही, जबकि रात में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग की हाइड्रोमेट डिवीजन ने 24 घंटे के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और उमस का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा.