Mumbai Fire: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दिवाली की सुबह ऐसा हादसा हो गया, जिससे एक परिवार की दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी. दरअसल दक्षिण मुंबई के कफ परेड में कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर स्थित शिवशक्ति नगर की एक चॉल में सोमवार तड़के आग लगने, जिसमें एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
अगलगी की इस घटना को लेकर अग्निशमन और नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 4:15 बजे एक मंजिला चॉल में हुई. बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल पर बिजली के तारों, तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों और घरेलू सामानों तक ही सीमित रही.
अगलगी की इस घटना में 4 लोग घायल हुए, जिन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने यश विट्ठल खोत (15) को मृत घोषित कर दिया. एक दमकल गाड़ी तुरंत भेजी गई और सुबह 4:35 बजे तक आग बुझा दी गई, जिससे आग और फैलने से बच गई. गनीमत ये रही कि आग का दायरा सिमित रहा, हालांकि यह जानलेवा साबित हुई.
अधिकारियों को अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह बिजली के तारों या इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में खराबी के कारण लगी होगी, लेकिन आगे की जांच जारी है.