Diwali 2025: आज पूरा देश प्रकाश का पर्व दिवाली मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उन्होंने प्रकाश के इस पर्व को खुशियों, समृद्धि और एकता का प्रतीक बताया. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार हर व्यक्ति के जीवन को सकारात्मकता और आलोक से भर दें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने संदेश में पीएम मोदी ने लिखा- 'दिवाली के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार हमारे जीवन को सौहार्द, खुशी और समृद्धि से रोशन करें. मेरी कामना है कि सकारात्मकता का भाव हर तरफ फैले.' उनके इस संदेश ने देशभर में लोगों के बीच उत्साह और जोश का संचार किया.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
दिवाली भारत का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग दीप जलाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ खुशियां मनाते हैं. देशभर में घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों को रंग-बिरंगी लाइट्स और रंगोली से सजाया जाता है.पीएम मोदी ने अपने संदेश के जरिए न केवल त्योहार की खुशी को बढ़ाया, बल्कि सकारात्मकता और एकजुटता का संदेश भी दिया.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2025
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस त्योहार को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ मनाएं. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी का संदेश लोगों को प्रेरित कर रहा है कि वे दीप जलाकर न केवल अपने घरों को, बल्कि अपने मन को भी रोशन करें. दिवाली के इस अवसर पर देशभर में लोग आतिशबाजी, पूजा-पाठ और उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं. पीएम मोदी का यह संदेश न केवल देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यह पर्व एकता और सकारात्मकता का संदेश लेकर आता है.जैसे-जैसे देश यह त्योहार मना रहा है, हर कोई यही कामना कर रहा है कि यह दिवाली सभी के जीवन में खुशहाली और शांति लाए.