menu-icon
India Daily

Hijab Row In Kerala: केरल में हिजाब प्रतिबंध को लेकर बढ़ा विवाद, स्कूल के बैन पर बवाल, शिक्षा विभाग ने दी अनुमति

Hijab Row In Kerala: केरल के कोच्चि में सेंट रीटा पब्लिक स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद गहरा गया है. यह स्कूल लैटिन कैथोलिक चर्च द्वारा संचालित है. एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनने के कारण कक्षा में प्रवेश से रोकने का मामला सामने आया, जिसके बाद तीन छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया. इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hijab Row In Kerala
Courtesy: social media

Hijab Row In Kerala: केरल के कोच्चि में सेंट रीटा पब्लिक स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद गहरा गया है. यह स्कूल लैटिन कैथोलिक चर्च द्वारा संचालित है. एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनने के कारण कक्षा में प्रवेश से रोकने का मामला सामने आया, जिसके बाद तीन छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया. इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है. 

10 अक्टूबर को कक्षा आठ की एक छात्रा ने स्कूल यूनिफॉर्म के साथ हिजाब पहना. स्कूल प्रबंधन ने इसे ड्रेस कोड के खिलाफ बताकर उसे कक्षा में जाने से रोक दिया. छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के शिकायत निवारण फोरम में की. शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की, जिसमें उप-निदेशक शिक्षा सुबिन पॉल की टीम ने स्कूल का दौरा किया और प्रिंसिपल समेत अधिकारियों से बात की.

केरल में हिजाब प्रतिबंध को लेकर बढ़ा विवाद

जांच में पाया गया कि स्कूल ने छात्रा के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन किया. शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि हिजाब पहनना छात्रा का धार्मिक अधिकार है. स्कूल ड्रेस के रंग और डिजाइन तय कर सकता है, लेकिन छात्रा को कक्षा से बाहर नहीं किया जा सकता. विपक्षी दलों ने इसे शिक्षा के अधिकार का हनन बताया, जबकि भाकपा ने आरोप लगाया कि कुछ संगठन इस मुद्दे को भड़काकर सामाजिक तनाव पैदा करना चाहते हैं.

स्कूल के बैन पर बवाल

दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी कि छात्रा को कक्षा से नहीं रोका गया, बल्कि उसके पिता से चर्चा की गई थी. प्रिंसिपल सिस्टर हेलीना अल्बी ने 2018 के केरल हाईकोर्ट के फैसले का हवाला दिया, जिसमें यूनिफॉर्म नियमों को प्राथमिकता दी गई थी. विवाद बढ़ने पर स्कूल ने 13 और 14 अक्टूबर को छुट्टी घोषित कर दी. प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की, जिसमें कहा गया कि छात्रा के पिता कुछ लोगों के साथ स्कूल में हंगामा करने आए थे. शिक्षा विभाग ने स्कूल को हिजाब की अनुमति देने का निर्देश दिया है. यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है और समाज में बहस का विषय बन गया है.