menu-icon
India Daily

न्यू ईयर पर महिला ने प्रेमी को दिया कभी न भूलने वाला जख्म, घर बुलाकर काट डाला प्राइवेट पार्ट

मुंबई में नए साल की रात अवैध संबंधों के विवाद में एक महिला ने अपने प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी महिला फरार है.

Kanhaiya Kumar Jha
न्यू ईयर पर महिला ने प्रेमी को दिया कभी न भूलने वाला जख्म, घर बुलाकर काट डाला प्राइवेट पार्ट
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: मुंबई में नए साल की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब प्रेम संबंधों के तनाव ने एक खौफनाक रूप ले लिया. 31 दिसंबर की रात एक 25 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने 44 वर्षीय विवाहित प्रेमी को घर बुलाकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. युवक के निजी अंगों पर गंभीर चोट आई है और वह सायन अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. 

दरअसल, यह घटना 31 दिसंबर की रात करीब 1.30 बजे की है. महिला ने युवक को नए साल की मिठाई देने के बहाने अपने घर बुलाया. उस समय महिला के बच्चे घर में सो रहे थे. शुरुआती बातचीत के बाद महिला ने युवक से पैंट उतारने को कहा और फिर रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू ले आई. अचानक हुए हमले से युवक संभल भी नहीं पाया.

चाकू से निजी अंगों पर हमला

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ने चाकू से युवक के निजी अंगों पर वार किया. हमले में युवक को गहरी चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा. दर्द और गंभीर हालत के बावजूद वह किसी तरह अपने घर पहुंचा. वहां उसके बेटों और दोस्तों ने उसे पहले वीएन देसाई अस्पताल और बाद में सायन अस्पताल में भर्ती कराया.

छह साल पुराने रिश्ते में तनाव

जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और पीड़ित युवक के बीच पिछले छह से सात वर्षों से अवैध संबंध थे. दोनों रिश्ते में रिश्तेदार भी हैं. महिला लगातार युवक पर पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

बिहार जाने के बाद भी नहीं छूटा पीछा

लगातार तनाव से परेशान होकर युवक नवंबर 2025 में बिहार चला गया था. लेकिन वहां रहने के दौरान भी महिला उसे फोन कर धमकियां देती रही. 19 दिसंबर को मुंबई लौटने के बाद युवक ने महिला से दूरी बना ली और उससे संपर्क तोड़ दिया. पुलिस का मानना है कि इसी नाराजगी और अस्वीकृति के चलते महिला ने हमले की साजिश रची.

घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी, आरोपी महिला फरार

डॉक्टरों के अनुसार युवक की चोट काफी गहरी है और सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.