अरावली खत्म हुई तो शहरों तक पहुंच जाएगा रेगिस्तान, जानें खासियत
Km Jaya
2026/01/02 15:02:47 IST
दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वतमाला
अरावली पर्वतमाला लगभग एक अरब साल पुरानी है और यह हिमालय से भी अधिक प्राचीन मानी जाती है.
Credit: Pinterestगुजरात से दिल्ली तक फैला पहाड़ी तंत्र
यह पर्वतमाला गुजरात, राजस्थान, हरियाणा से होते हुए दिल्ली तक फैली हुई है.
Credit: Pinterestथार रेगिस्तान की ढाल
अरावली थार रेगिस्तान को उत्तर भारत की ओर फैलने से रोकने वाली प्राकृतिक दीवार है.
Credit: Pinterestमानसून और जलवायु की संरक्षक
यह मानसूनी हवाओं को रोककर मैदानी इलाकों में बारिश लाने में मदद करती है.
Credit: Pinterestभूजल बनाए रखने में अहम भूमिका
अरावली बारिश के पानी को जमीन में समाकर भूजल स्तर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है.
Credit: Pinterestजैव विविधता का सुरक्षित घर
यह सैकड़ों पौधों और कई पक्षी व वन्य जीवों को आश्रय देती है.
दिल्ली NCR की हवा की रक्षा
अरावली दिल्ली NCR में प्रदूषण कम करने और हवा को साफ रखने में सहायक है.
Credit: Pinterestखनिज संपदा से भरपूर क्षेत्र
यह क्षेत्र जिंक, सीसा, संगमरमर और ग्रेनाइट जैसे खनिजों से समृद्ध है.
Credit: Pinterestखनन से बढ़ता खतरा
अवैध खनन और जंगल कटाई से अरावली का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका है.
Credit: Pinterest