भारत की कौन- कौन सी हैं वो ठंडी जगहें जहां माइनस में रहता है तापमान? जानें


Km Jaya
2026/01/02 14:08:38 IST

सियाचिन ग्लेशियर, लद्दाख

    दुनिया के सबसे ठंडे और ऊंचे युद्धक्षेत्रों में शामिल सियाचिन में सर्दियों में तापमान -50°C तक गिर जाता है.

Credit: Pinterest

सियाचिन में तैनात हैं भारतीय सैनिक

    कठोर मौसम के बावजूद भारतीय सेना यहां हर मौसम में देश की रक्षा करती है.

Credit: Pinterest

द्रास घाटी, लद्दाख

    भारत की दूसरी सबसे ठंडी जगह द्रास घाटी में तापमान -45°C तक पहुंच जाता है.

Credit: Pinterest

कारगिल जिले की पहचान है द्रास

    यह इलाका समुद्र तल से 3280 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और अमरनाथ मार्ग के पास है.

Credit: Pinterest

लेह लद्दाख की जमा देने वाली ठंड

    लेह में सर्दियों में तापमान -35°C तक गिर जाता है, फिर भी पर्यटक यहां आते हैं.

Credit: Pinterest

बर्फीली वादियों में बसा लेह

    हिमालय की गोद में बसा लेह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.

Credit: Pinterest

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

    यहां सर्दियों में तापमान -30°C तक चला जाता है और इसे छोटा तिब्बत कहा जाता है.

Credit: Pinterest

बौद्ध संस्कृति की पहचान है स्पीति

    यहां कई प्राचीन बौद्ध मठ मौजूद हैं.

Credit: Pinterest

सेला पास, अरुणाचल प्रदेश

    पूर्वोत्तर भारत का यह इलाका सर्दियों में -15°C तक ठंडा हो जाता है.

Credit: Pinterest

सेला पास की खूबसूरती

    जमी हुई झीलें और बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories