Bihar Assembly Elections 2025

MP Election 2023: "इतनी उम्र हो गई लेकिन घोटाले से पेट नहीं भरा क्या?", अमित शाह ने साधा कमलनाथ पर निशाना

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है.

Imran Khan claims

MP Election 2023: पांच राज्यों की चुनावी समर की शुरुआत 7 नवंबर से हो रही है लेकिन उससे पहले राजनीतिक पार्टियां सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का पसीना लगा रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है.

"घोटाले से पेट नहीं भरा क्या?"

कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि तीन सौ करोड़ का मोजर बेयर घोटाला, 2400 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला,  600 करोड़ का इप्को घोटाला,  25 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी का घोटाला इतने घोटाले किए. इतनी उम्र हो गई लेकिन घोटाले से पेट नहीं भरा क्या?

"भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री लगाने का काम किया"

शिवपुरी के करैरा में रैली करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी 1.5 साल रहे. इस अवधि में उन्होंने राज्य में कमीशनखोरी का उद्योग स्थापित किया. उन्होंने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री लगाने का काम किया. शिवराज की 51 कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जब जब कांग्रेस को मौका मिला उसने बस अपने घर को भरने का ही काम किया है लेकिन भाजपा ने विकास करने का काम किया है. 

इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 साल राम मंदिर को लटका रखी थी. मोदी जी ने जाकर चुपचाप एक दिन अयोध्या जाकर सुबह भूमिपूजन कर दिया. मैं आप सभी को निमंत्रण देने आया हूं. 22 जनवरी को अयोध्या में  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 

यह भी पढ़ें-  'दुबई के साथ क्या संबंध.. होगा पाई-पाई का हिसाब?', महादेव एप को लेकर PM मोदी का CM बघेल पर वार

India Daily