menu-icon
India Daily

मोन्था तूफान का कहर, हैदराबाद और तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश से स्कूल बंद; अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान मोन्था के प्रभाव से तेलंगाना में बुधवार को भारी बारिश हुई. IMD ने 30 अक्टूबर तक रेड अलर्ट जारी किया है. हैदराबाद समेत कई जिलों में जलभराव हुआ और स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गईं. प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Cyclone Montha India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुर तट को पार करने के बाद चक्रवाती तूफान 'मोन्था' का असर अब तेलंगाना में दिखने लगा है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने चेतावनी देते हुए 30 अक्टूबर तक रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा यानी लगभग 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है.

हैदराबाद समेत वरंगल, यादाद्री भुवनगिरी, महबूबाबाद, सूर्यापेट और नलगोंडा जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है. तेलंगाना डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी के अनुसार, सुबह 8.30 बजे से 11 बजे के बीच वरंगल के काल्लेडा और यादाद्री के अड्डागुदूर में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

मौसम विभाग ने क्या दी है चेतावनी?

मौसम विभाग ने जनगांव, हनुमकोंडा और वरंगल जिलों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश के साथ गरज-चमक और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, आदिलाबाद, मण्चेरियल, निर्मल, जगतियाल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, महबूबाबाद और सिद्धिपेट जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन जगहों पर हुईं स्कूल में छुट्टियां

भारी बारिश को देखते हुए खम्मम, भद्राद्री कोठागुडेम और महबूबाबाद जिलों में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, सिकंदराबाद स्थित दक्षिण मध्य रेलवे यानी SCR के अधिकारियों के अनुसार, महबूबाबाद जिले के दोर्नाकल रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके कारण कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.

विजयवाड़ा में क्या है स्थिति?

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में भी बुधवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कई पेड़ उखड़ गए और सड़कें जलमग्न हो गईं. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है. प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही लोगों को सतर्क और सावधान रहने को भी कहा है.