menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: 48 घंटे में 15 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना, गोवा, ओडिशा और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं सिक्किम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka mausam

Weather Update: दिल्ली में देर रात तेज बारिश और आंधी ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर पानी जमा हो गया. वैसे तो उत्तर भारत के कई इलाकों में अभी मानसून नहीं आया है, लेकिन प्री-मानसून बारिश लगातार हो रही है.

पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. दक्षिण भारत में भी भारी बारिश हो रही है, जहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आप अपने इलाके के मौसम के बारे में नीचे विस्तृत जानकारी पा सकते हैं.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली में बारिशभारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्री-मानसून बारिश हुई. हालांकि, इस बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत तो दी, लेकिन शहर की जल निकासी व्यवस्था को जल्दी ही चरमरा दिया, जिससे गंभीर जलभराव, ट्रैफिक जाम और दैनिक जीवन में व्यापक व्यवधान पैदा हो गया. अचानक हुई बारिश प्री-मानसून बारिश थी, जो शहर में हुई.

महाराष्ट्र के इन इलाकों में बारिश

आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे और सतारा में आंधी-तूफान के चलते भारी बारिश की आशंका है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने यह भी बताया है कि ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अमरावती, भंडारा और नागपुर में भारी बारिश जारी रह सकती है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश की उम्मीद है. 24 घंटे के भीतर मानसून की गतिविधियां यूपी के सभी हिस्सों में प्रवेश कर सकती हैं. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

झारखंड में भी बारिश

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 जून तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं कई इलाकों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है. 18 जून के लिए पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जिलों में तथा 19 जून के लिए कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ और रांची जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना, गोवा, ओडिशा और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं सिक्किम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

त्रिपुरा, मिजोरम, पुडुचेरी और नागालैंड में भारी बारिश की संभावना है. मानसून के और तेज होकर आगे बढ़ने की संभावना है. बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में मानसून जल्द ही सक्रिय हो सकता है.