Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्कूलों में बच्चों के प्राइवेट पार्ट के बारे जानकारी मांगे जाने की घोर निंदा की है. भागवत ने कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चों से प्राइवेट पार्ट्स के नाम पूछना वामपंथी ईकोसिस्टम का हमला है. ऐसे विचारधारा के लोगों को लगता है कि वे ताकतवर हैं, भगवान हैं. वे खुद को साइंटिस्ट बुलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है"
दरअसल मोहन भागवत पुणे में 'जगला पोखरणारी दवी वाल्वी' नामक एक मराठी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह अहम टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि "मैं गुजरात में एक विद्यालय में गया था, जहां एक शख्स ने मुझे एक किंडरगार्टन (केजी) स्कूल का निर्देश मैनुअल दिखाया. इसमें कहा गया था कि शिक्षकों को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि क्या केजी-2 के बच्चे अपने निजी अंगों के नाम जानते हैं. वामपंथी परिवेश का हमला यहां तक पहुंच गया है और यह लोगों की मदद के बिना संभव नहीं हैं. वामपंथी विचार हमारी संस्कृति पर हमला कर रहा हैं. वे गलत आदर्शों और सिद्धांतों का प्रचार कर रहे हैं जो समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं.
RSS प्रमुख मोहन भागवत तीन दिनों के लखनऊ आ रहे है. वो 22 से 24 सिंतबंर तक यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगे और इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर अवध प्रांत के पदाधिकारी और प्रचारकों की बैठक करेंगे. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के पहले मोहन भागवत का लखनऊ प्रवास अपने आप में काफी अहम है.
भागवत के दौरे से पहले 19 और 20 सितंबर को संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक होगी. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल कल दोपहर एक बजे संघ की बैठक में शामिल होंगे. संघ की इस बैठक में बीजेपी और संघ को साथ मिलकर काम करने पर चर्चा होगी. संघ की इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री हिस्सा लेंगे.