menu-icon
India Daily
share--v1

मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र में ला सकती है 'एक देश-एक चुनाव' बिल, बड़े मास्टर स्ट्रोक की तैयारी

Parliament Special Session: सूत्रों के मुताबिक संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल लेकर आ सकती है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र में ला सकती है 'एक देश-एक चुनाव' बिल, बड़े मास्टर स्ट्रोक की तैयारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है. जिसमें पांच बैठकें होंगी. सूत्रों के मुताबिक संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल लेकर आ सकती है. इस बात की भी चर्चा तेज है कि केंद्र सरकार इस सत्र में एक देश एक चुनाव का बिल ला सकती है. 

पीएम मोदी सार्वजनिक मंचों से इस मुद्दे को लंबे समय से उठाते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस विशेष सत्र में केंद्र सरकार की ओर से बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए 'एक देश-एक चुनाव' बिल पेश किया जा सकता है. 

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट के जरिये जानकारी साझा करते हुए कहा है कि "संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. इसमें पांच बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर वो आशान्वित हैं"

संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में जी20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है. उसके कुछ दिन बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है.

यह भी पढ़ें: 'ऐसी क्या इमरजेंसी जो बुलाना पड़ा संसद का विशेष सत्र...', अधीर रंजन चौधरी का केंद्र सरकार पर हमला