menu-icon
India Daily

'वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए बिल लाई है मोदी सरकार', बोले AIMIM प्रमुख ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ (सेशोधन) विधेयक बिल इसलिए लाया गया है ताकि वक्फ बोर्ड को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म किया जा सके. सरकार की मंशा इसमें कोई सकारात्मक बदलाव लाने की नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Asaduddin Owaisi
Courtesy: ani

लोक सभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी नीत एनडीए सरकार की वक्फ संपत्तियों सुरक्षित करने, उनका विकास करने और उनमें सकारात्मक बदलाव लाने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा लाया वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लाया गया है.

कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि वक्फ अधिनियम 1995 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' की अवधारणा पर आधारित है, जिसके तहत अगर किसी स्थान का उपयोग प्रार्थना के लिए, अनाथालय के रूप में या कब्रिस्तान के रूप में किया जाता है तो वह वक्फ की संपत्ति हो जाती है, जिसे सरकार खत्म करना चाहती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक मसौदे में कहा गया है कि 5 साल तक प्रैक्टिस करने वाला व्यक्ति वक्फ बोर्ड को दान कर सकता है.

ओवैसी ने कहा, 'जैसे हिंदू धर्म में प्रॉपर्टी दान की जाती है वैसे ही मुस्लिमों में भी दान की गई प्रॉपर्टी होती है. यह संशोधन बिल इसलिए लाया गया है ताकि वक्फ बोर्ड को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म किया जा सके. बिल में कहा गया है कि कोई भी प्रॉपर्टी सरकार के अंडर में है तो उसका फैसला कलेक्टर करेगा. कलेक्टर भी तो सरकारी है. स्टेट वक्फ बोर्ड में मुस्लिम मेंबर होते हैं. आप उसमें 8-9 नियुक्ति गैर मुस्लिम करना चाहते हैं.'

हमारे धर्म में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि तिरुपति के प्रसाद में पशुओं की चर्बी से आपको ऐतराज है, हम भी मानते हैं कि यह आस्था का विषय है ये नहीं होना चाहिए, लेकिन हम हमारे धर्म में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे. ओवैसी ने कहा कि मोदी जी मस्जिद, जमीन और कब्रिस्तान को हड़पना चाहते हैं.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओवैसी ने यूपी उपचुनाव पर कहा, 'अखिलेश यादव रो क्यों रहे हैं कि योगी सरकार उपचुनाव की लिस्ट में से मुसलमान उम्मीदवारों के नाम काट रही है वो नाम डलवाए ना. Pok पर पाकिस्तान ने कबाजा कर रहा है. चीन से 18 दौर की बातचीत चल रही है और मोदी जी बोल रहे हैं कि ना घुसे हैं न घुसने देंगे.'