पहले कोलकाता फिर ओडिशा और बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां मुजफ्फरपुर जिले में एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ हैवानियत की खबर ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. दरअसल यहां हैवानों ने किशोरी के साथ ना सिर्फ रेप किया बल्कि चाकू गोदकर उसकी हत्या भी कर दी. इतना ही नहीं जल्लादों ने लड़की से रेप करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट कई बार चाकू से वार किया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना पारू थाना क्षेत्र की है. जहां बच्ची रात के समय घर से गायब हो गयी थी. परिजन नाबालिग की तलाश कर रहे थे. इस बीच नाबालिग का शव चौर स्थित पोखर में मिला.दरअसल मृतक किशोरी बीते रविवार से लापता थी, जिसको परिवार वालों ने बहुत ढूंढा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इस बीच गांव में कुछ लोग मवेशी का चारा काटने गए तो उन्होंने धान के खेत में देखा जगह-जगह खून और सिर के बाल पड़े थे. फिर जैसे ही कुछ दूर आगे गए तो झाड़ी में अर्धनग्न किशोरी का शव पड़ा था. शव को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि किशोरी के शरीर पर 50 से अधिक चाकू से वार के निशान मिले. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मच गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने मामले की छानबीन शुरू कर दी . इसके हर डाग स्क्वायड और FSL की टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच कराई गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि लालू छपरा चौर में लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है. शुरूआत जांच में पुलिस ने कहा है कि लड़की का आरोपी के साथ प्रेम-प्रसंग था. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.