menu-icon
India Daily

आदिवासी महिला से गैंगरेप केस के नाबालिग आरोपी की मौत, 6 अन्य हुए गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त को एक आदिवासी महिला के साथ हुए गैंगरेप में शामिल एक नाबालिग आरोपी की मौत हो गई है. पुलिस से बचने के लिए नाबालिग आरोपी अपने मामा के घर गया था. वहीं, पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime News
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी मिहला के साथ बीते 19 अगस्त को गैंगरेप किया जाता है. महिाला अपने दोस्त के साथ रायगढ़ के मीना बाजार जा रही थी. तभी उसका दोस्त अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करते हैं. अगले दिन यानी 20 अगस्त को महिला पुसौर थाने पहुंचकर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराती है. पुलिस एक्शन लेते हुए 20 अगस्त की रात 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है. अगले दिन यानी 21 अगस्त को इस दुष्कर्म में 10 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात सामने आती है. हालांकि, बाद में 8 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई. इसमें शामिल एक नाबालिग आरोपी की मौत हो गई है.

इस मामले में पुलिस अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, एक आरोपी जो नाबालिग था उसकी मौत हो चुकी है. गुरुवार को नाबालिग आरोपी का शव ओडिशा के सरायपाली में पाया गया. 

करंट लगने से एक आरोपी की मौत

रायगढ़ के एसपी ने बताया कि करंट की वजह से फरार चल रहे नाबालिग आरोपी की मौत हो गई. वह पुलिस से बचने के लिए अपने मामा के यहां गया था. जंगली सुअर से बचने के लिए खेतों में करंट की तार लगाई गई थी. गलती से नाबालिग आरोपी ने तार छू ली जिससे उसकी मौत हो गई. 

महिला के दोस्त और उसके अन्य साथियों ने किया दुष्कर्म

रिपोर्ट के अनुसार 27 साल की महिला पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही है. वह अपने दोस्त के साथ अक्सर बाजार जाया करती थी. लेकिन 19 अगस्त को जब वह अपने एक दोस्त के साथ बाजार जा रही थी उसी ने महिला का दुष्कर्म किया. इसके बाद उसके 7 अन्य दोस्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसमें 2 नाबालिग आरोपी हैं. एक नाबालिग आरोपी की मौत हो चुकी है. 

फरार चल रहा है एक आरोपी

जिले के एसपी ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी 19 से 23 साल के बीच के हैं. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. इस मामले में पुलिस तेजी के साथ जांच कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की है. यह टीम अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी.