menu-icon
India Daily

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के राजदूत को किया तलब, ढाका को किया खबरदार

भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. विदेश मंत्रालय ने आज भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए तलब किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Nural Islam
Courtesy: Social Media

भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. विदेश मंत्रालय ने आज भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए तलब किया. रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया, क्योंकि आरोप है कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर पांच खास जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है.

कहा गया कि ये कार्य सीमा गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है. वर्मा स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे ढाका स्थित विदेश मंत्रालय मुख्यालय पहुंचे. सरकारी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) समाचार एजेंसी के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली. 

प्रणय वर्मा ने कहा, ढाका और नई दिल्ली के बीच सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने के संबंध में सहमति है. हमारे दो सीमा सुरक्षा बल - बीएसएफ और बीजीबी (सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) - इस संबंध में संवाद कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस सहमति को लागू किया जाएगा और सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.

बांग्लादेश ने विरोध जताया

रविवार को बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने कहा था कि बांग्लादेश अपनी सीमा पर किसी को कोई जगह नहीं देगा. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जीरो लाइन के भीतर 150 गज के भीतर डिफेंस से जुड़े किसी भी तरह के कामकाज की अनुमति नहीं दी जाएगी.