इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार करने के बाद, शिलांग पुलिस ने उन्हें देर रात गाजीपुर के जिला जज की अदालत में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से सोनम को शिलांग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने सोनम को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया, ताकि हत्याकांड की गहन जांच और पूछताछ की जा सके.
मेघालय पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में सोनम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध की योजना बनाई थी. इस साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की मदद ली, जिन्होंने शिलांग के चेरापूंजी में एक सुनसान रास्ते पर राजा की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल हैं, जिनमें से चार सोनम, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, और विशाल चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अन्य आरोपी आनंद कुर्मी को भी मध्य प्रदेश के सागर से हिरासत में लिया गया है.
गाजीपुर में सरेंडर और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सोनम रघुवंशी ने रविवार देर रात गाजीपुर के एक ढाबे पर अपने भाई के माध्यम से पुलिस के सामने सरेंडर किया था. ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि सोनम रात करीब 1 बजे ढाबे पर पहुंची और फोन मांगकर अपने परिवार से बात की. इसके बाद ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया. मेघालय पुलिस की एक विशेष टीम तुरंत गाजीपुर पहुंची और सोनम को अपनी कस्टडी में ले लिया. सोनम को मेडिकल जांच के लिए गाजीपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया.
हत्याकांड की पृष्ठभूमि और साजिश
राजा रघुवंशी और सोनम, जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे, 20 मई 2025 को हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए थे. 23 मई को दोनों शिलांग के पास सोहरा (चेरापूंजी) में लापता हो गए. उनकी किराए की स्कूटी लावारिस हालत में मिली, और 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी जिसमें उनके सिर पर दो गहरे घाव पाए गए.
पुलिस जांच में यह सामने आया कि सोनम का राज कुशवाह के साथ प्रेम संबंध था, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने राज कुशवाह, आकाश राजपूत, और विशाल चौहान को इंदौर और ललितपुर से गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि सोनम ने शिलांग जाने की योजना बनाई और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को राजा की हत्या के लिए तैयार किया.