'UP की कई सीटें फंसी हुई हैं...', राजा भैया की ये बातें सुनकर टेंशन में आ जाएगी बीजेपी
Raja Bhaiya: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे बीजेपी की सांसें अटक गई हैं. राजा भैया ने ये बातें यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर कही हैं.
'अबकी पार 400 पार' का नारा दे रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राजा भैया हर दिन झटके पर झटका दे रहे हैं. प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया ने हाल ही में अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे जिसे चाहें उसे वोट दें. इससे ठीक पहले बीजेपी के नेता उनसे समर्थन मांगने पहुंचे थे. अब राजा भैया ने एक इंटरव्यू में यह कहकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है कि उत्तर प्रदेश में कई सीटें फंसी हुई हैं. इन्हीं राजा भैया ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनने वाली है और नतीजे आए तो उनकी बातें सच भी साबित हुई थीं.
हाल ही में चर्चाएं थीं कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और बीजेपी का गठबंधन हो सकता है. हालांकि, बीजेपी ने प्रतापगढ़ और कौशांबी की सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार दिए. बाद में कौशांबी से बीजेपी के उम्मीदवार विनोद सोनकर और संजीव बालियान जैसे नेता राजा भैया से मिलने और उनका समर्थन मांगने पहुंचे. इसी मुलाकात के बाद राजा भैया ने कह दिया कि लोग जिसे चाहें वोट दें, वह किसी का समर्थन या विरोध नहीं करेंगे.
राजा भैया ने बीजेपी को दे दी टेंशन
अब कहा जा रहा है कि राजा भैया कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर से नाराज हैं और वह सपा का समर्थन कर सकते हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में राजा भैया ने कहा है, 'यूपी की कई सीटें फंसी हुई हैं. कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके खिलाफ जनता की नाराजगी है. नेतृत्व के नाम पर वोट मिलता है लेकिन जनता कैंडिडेट भी देखती है,. कई सारे ऐसे विधायक हैं जिनके पक्ष में जातीय समीकरण नहीं हैं लेकिन वे लगातार जीतते आ रहे हैं.'
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करने के बावजूद राजा भैया ने इस इंटरव्यू में जो बातें कही हैं वह बीजेपी की नींद उड़ाने वाली हैं. राजा भैया का इशारा इसी ओर है कि बीजेपी ने कई जगह ऐसे प्रत्याशी उतार दिए हैं, जो उसका नुकसान करा सकते हैं. अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के बारे में राजा भैया ने कहा कि कुछ तल्खियां आ गई थीं लेकिन समय के साथ अब वे दूर हो गई हैं.
बता दें कि राजा भैया की पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. अपने गृह जिले प्रतापगढ़ की सीटों पर भी उन्होंने उम्मीदवार नहीं दिए हैं. पहले चर्चाएं थीं कि वह सपा या बीजेपी से गठबंधन करके प्रतापगढ़ या कौशांबी की सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं लेकिन बात नहीं बनी. अब राजा भैया ने अपनी पार्टी के समर्थकों से किसी को भी वोट देने को कहकर सभी को असमंजस में डाल दिया है.
और पढ़ें
- 'माधुरी दीक्षित पान' की दीवानी हैं स्मृति ईरानी, बराक ओबामा से लेकर इंदिरा गांधी भी चख चुकी हैं दिल्ली के इस दुकान का पान
- मिल गए 'तारक मेहता...' वाले सोढ़ी, लापता होने के बारे में जो बताया वो सब को कर देगा हैरान
- 'केजरीवाल ने हवाला ऑपरेटर से की थी चैटिंग, हमारे पास है सबूत...', SC में नए आरोपों से ED ने मचा दी सनसनी