महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार शाम को 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया, वह हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन के निधन पर पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जाकिर हुसैन का जाना भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. जाकिर हुसैन के निधन पर देश की तमाम शख्सियतों ने अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, 'संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'
संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को… pic.twitter.com/mGQBh74K8Q
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 15, 2024
सीएम योगी ने जताया दुख
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म विभूषण' उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2024
ममता बनर्जी ने व्यक्त की संवेदना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस महान तबला वादक के निधन पर शोक व्यक्ति किया है.
Deeply shocked and saddened by the untimely death of Ustad Zakir Hussain, the renowned maestro and one of the greatest tabla players of all times. This is a huge loss for the country and his millions of admirers across the planet.
I convey my sincere condolences to the family,…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 15, 2024
आज गरीब हो गई दुनिया- हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जाकिर हुसैन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि जाकिर हुसैन का जाना दुनिया को सांस्कृति रूप से गरीब बनाने जैसा है.
The passing away of Ustad Zakir Hussain Sahab leaves our world of culture poorer. Making his fingers dance on the dayan and bayan, he took Indian Tabla to the global stage and will always be synonymous with its intricate rhythms.
A doyen of music, a stalwart of creativity whose… pic.twitter.com/NtXkA4fdpO
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 15, 2024
भारत के जानेमाने तबला वादक, पद्मविभूषण उस्ताद ज़ाकिर खान जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 15, 2024
शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि।#ZakirHussain pic.twitter.com/3AiLsykILx
प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'विश्वविख्यात तबलानवाज़, उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के वैश्विक प्रतिनिधि, पद्मविभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब का निधन हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य की बहुत बड़ी क्षति है। उस्ताद ने सिर्फ़ नाद को ही नहीं, शास्त्रीय और फ्यूज़न संगीत के साथ सिनेमा-संगीत को भी अपनी प्रतिभा से बदला और पहले से भी ऊँचा ओहदा दिलाया। पीढ़ियाँ उनके ऋण से नहीं उबर पाएंगी। वह आने वाले तबलावादकों के मार्गनिर्देशक बने रहेंगे। नमन उस्ताद!'
विश्वविख्यात तबलानवाज़, उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के वैश्विक प्रतिनिधि, पद्मविभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब का निधन हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य की बहुत बड़ी क्षति है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2024
उस्ताद ने सिर्फ़ नाद को ही नहीं, शास्त्रीय और फ्यूज़न संगीत के साथ सिनेमा-संगीत को भी अपनी प्रतिभा से बदला और… pic.twitter.com/M988O2BfU8
राहुल गांधी ने जताया दुख
तबला उस्ताद हुसैन के निधन पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है.
महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2024
उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित… pic.twitter.com/ogkLAoe68o