menu-icon
India Daily

जाकिर हुसैन के निधन पर शोक में डूबा देश, राहुल गांधी, सीएम योगी, ममता बनर्जी समेत तमाम दिग्गजों ने जताया दुख

महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार शाम को 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया, वह हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन के निधन पर पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जाकिर हुसैन का जाना भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. जाकिर हुसैन के निधन पर देश की तमाम शख्सियतों ने अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Many leaders including Yogi Adityanath Mamata Banerjee expressed grief over Zakir Hussain death

महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार शाम को 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया, वह हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन के निधन पर पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जाकिर हुसैन का जाना भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. जाकिर हुसैन के निधन पर देश की तमाम शख्सियतों ने अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, 'संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ममता बनर्जी ने व्यक्त की संवेदना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस महान तबला वादक के निधन पर शोक व्यक्ति किया है.

आज गरीब हो गई दुनिया- हिमंत बिस्वा सरमा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जाकिर हुसैन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि जाकिर हुसैन का जाना दुनिया को सांस्कृति रूप से गरीब बनाने जैसा है.

प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'विश्वविख्यात तबलानवाज़, उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के वैश्विक प्रतिनिधि, पद्मविभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब का निधन हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य की बहुत बड़ी क्षति है। उस्ताद ने सिर्फ़ नाद को ही नहीं, शास्त्रीय और फ्यूज़न संगीत के साथ सिनेमा-संगीत को भी अपनी प्रतिभा से बदला और पहले से भी ऊँचा ओहदा दिलाया। पीढ़ियाँ उनके ऋण से नहीं उबर पाएंगी। वह आने वाले तबलावादकों के मार्गनिर्देशक बने रहेंगे। नमन उस्ताद!'

राहुल गांधी ने जताया दुख

तबला उस्ताद हुसैन के निधन पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है.