Gulmarg News : गुलमर्ग में बर्फीला तूफान आया है. इस तूफान में कई विदेशी सैलानी भी फंस गए हैं. अभी तो 2 सैलानियों को रेस्क्यू करके बचाया गया है. अभी भी कुछ फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. गुलमर्ग में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है.
वहीं, एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान के चलते 1 विदेशी सैलानी की मौत भी हो गई है. वहीं 5 लोगों को बचा लिया गया है. हिमस्खलन से कोंगडोरी में स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए हैं.
सेना के जवान और जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीते 48 घंटों में घाटी के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार से हो रही बारिश के बाद अब श्रीनगर में बर्फबारी हो रही है. इसमें गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और कश्मीर घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के साथ ही वहां पर तेज हवाएं भी चली हैं.
इस बर्फबारी से घाटी के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं से टीन की छत उड़ने की बात सामने आ रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आए बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से भारी तबाही की आशंका है. इससे पर्यटकों में हाहाकार मचा हुआ है. सामने आया है कि कई विदेशी पर्यटक इस बर्फीले तूफान के कारण लापता हो गए हैं.#Gulmarg #JammuKashmir pic.twitter.com/7GWj4S52UN
— India Daily Live (@IndiaDLive) February 22, 2024