menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर बना भारत का स्वाभिमान...', पीएम मोदी ने आज मन की बात में 2025 की इन उपलब्धियों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 129वें एपिसोड में 2025 की उपलब्धियों पर चर्चा की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को देश का गौरव बताया और खेलों में भारत की ऐतिहासिक सफलताओं को याद किया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'ऑपरेशन सिंदूर बना भारत का स्वाभिमान...', पीएम मोदी ने आज मन की बात में 2025 की इन उपलब्धियों पर की चर्चा
Courtesy: @PTI_News and @mannkibaat x account

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि यह साल भारत के लिए गर्व से भरा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 ने देश को ऐसे कई क्षण दिए हैं, जिन पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को देश की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक कहा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया कि आज का भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान दुनिया के अलग अलग हिस्सों से भारत माता के प्रति प्रेम और सम्मान की तस्वीरें सामने आईं. यह भावना हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करती है. 

वंदे मातरम पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह का उत्साह वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भी देखने को मिला, जब देश और दुनिया में भारत के प्रति सम्मान की भावना प्रकट हुई.

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने खेल जगत की उपलब्धियों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि 2025 खेलों के लिहाज से भी भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन किया. उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया.

देश की बेटियों की उपलब्धियों पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की बेटियों की उपलब्धियों का विशेष रूप से जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. यह जीत यह दिखाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय खिलाड़ी अपने हौसले और मेहनत से नई मिसाल कायम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने पैरा एथलीट्स की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती.

देशवासियों को पीएम ने दिया ये संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 की ये उपलब्धियां केवल सरकार या खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे देश की सामूहिक मेहनत और विश्वास का परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि जब देश एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इसी तरह सकारात्मक सोच और एकता बनाए रखने का आह्वान किया.