मणिपुर में मैतेई नेता की गिरफ्तारी ने मचाई हलचल, हालात बेकाबू होने पर इन 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
Manipur Internet Services: मणिपुर के कुछ जिलों में कर्फ्यू और धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसमें पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है, जिसमें बिष्णुपुर, इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, थौबल और काकचिंग जिले शामिल हैं.
Manipur Internet Services: शनिवार रात मणिपुर की राजधानी इंफाल में अचानक हालात बिगड़ गए. हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े. इंफाल घाटी के सभी जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं पांच दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं. बिष्णुपुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल और ककचिंग जिलों में पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.
रविवार करीब 2 बजे मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इन फैसलों की पुष्टि की और आदेशों की कॉपी भी साझा की. गृह सचिव और आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया, 'राज्य के कई जिलों में सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने वाली सामग्री और झूठी खबरें फैलाई जा सकती हैं, जिससे शांति और भाईचारा खतरे में पड़ सकता है.' इसीलिए 7 जून से इंटरनेट सेवा पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद भड़के लोग
हिंसा उस वक्त भड़की जब अरंबाई टेंगगोल नामक एक संगठन के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक कमांडर भी शामिल था. गुस्साई भीड़ ने इंफाल वेस्ट की क्वाकैतल पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग की.
फायरिंग में तीन घायल, दो पत्रकार भी शामिल
सुरक्षा बलों ने हालात काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग की. इसमें दो पत्रकारों समेत तीन लोग घायल हो गए. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं. म्यांमार सीमा से सटे मोरेह शहर में भी एक गिरफ्तारी को लेकर विरोध हुआ, लेकिन वहां कोई हिंसा नहीं हुई. मोरेह शहर पूरी तरह बंद रहा और पुलिस हाई अलर्ट पर रही. अब तक प्रशासन की ओर से इन घटनाओं पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और लगातार निगरानी की जा रही है.
और पढ़ें
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में 44 डिग्री की आग, दक्षिण में बादल फटे! अगले 4 दिन कैसे बीतेंगे? जानिए मौसम विभाग की चेतावनी
- देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस; गुजरात में 183, महाराष्ट्र में सामने आए 86 नए मरीज
- कॉलेजियम सिस्टम सही या गलत? जानें क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्य कांत