मणिपुर में बैक टू बैक दो भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता; 40 किलोमीटर तक थी गहराई
Manipur Earthquake: मणिपुर में बैक टू बैक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इनकी तीव्रता कम थी. यह कितनी गहराई पर आए, चलिए जानते हैं.
Manipur Earthquake: बुधवार, 28 मई को मणिपुर में दो भूकंप आए जिनकी तीव्रता कम थी. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी है. पहला झटकाचूड़ाचांदपुर जिले में लगभग 1:54 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई. इस भूकंप की गहराई 40 किलोमीटर दर्ज की गई जिसके कॉर्डिनेट लैटिट्यूड 24.46°N और लॉन्गीट्यूड 93.70°E था.
NCS ने अपने आधिकारिक हैंडल X पर इसका अपडेट शेयर किया, जिसमें स्थान और भूकंपीय डेटा की पुष्टि की गई. यहां देखें पोस्ट:
दोनों ही भूकंप कम तीव्रता वाले थे जिससे संपत्ति या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इन बैक-टू-बैक भूकंप से एक बार फिर से पूर्वोत्तर भारत के भूकंप के प्रति संवेदनशीलता उजागर होती है. जो लोग इन जगहों पर रहते हैं उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं.