menu-icon
India Daily

बोतल में छिपाकर 20 लाख रुपये का सोना ले जा रहा था शख्स, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

एयर इंडिया का एक यात्री देश में 20 लाख रुपये मूल्य का सोना तस्करी करते पकड़ा गया. दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया की सोना 170 ग्राम है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi News
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: एयर इंडिया का एक यात्री 20 लाख रुपये मूल्य का सोना देश में तस्करी करते पकड़ा गया. दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने 170 ग्राम कीमती धातु जब्त की, जिसे वह प्लास्टिक की पानी की बोतल के ढक्कन के अंदर छुपाने की कोशिश कर रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एयर इंडिया का यह यात्री 25 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था.

यात्री ने ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश की, जो उन यात्रियों के लिए है जिनके पास कस्टम्स को बताने के लिए कुछ नहीं है, यानी उनके पास कोई शुल्क योग्य या प्रतिबंधित सामान नहीं है. हालांकि, इस व्यक्ति का फ्लाइट गेट से ही चुपके से पीछा किया गया और ग्रीन चैनल से गुज़रने की कोशिश करते हुए उसे रोक लिया गया.

ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, "यात्री का फ्लाइट गेट से ही पीछा किया गया और ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश करते समय उसे रोक लिया गया. उसके सामान की एक्स-रे जांच के दौरान, अधिकारियों को संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं." उसके सामान की गहन जांच से पता चला कि उसकी पानी की बोतल के ढक्कन के नीचे सोना छिपा हुआ है. यात्री 170 ग्राम सोना ले जा रहा था, जिसकी कीमत आज के सोने के दामों के हिसाब से लगभग ₹ 20 लाख होगी.

सोने का वजन 170 ग्राम

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, "विस्तृत जांच करने पर पता चला कि एक प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन के नीचे बड़ी चालाकी से सोने का एक गोला छिपाया गया था. बरामद सोने का वज़न 170 ग्राम था, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत ज़ब्त कर लिया गया. मामले की आगे की जाँच जारी है."

यह घटना एक अन्य यात्री के सोने की तस्करी के प्रयास में पकड़े जाने के एक दिन बाद हुई. 24 अक्टूबर को, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल की उड़ान से म्यांमार के यंगून से आ रही एक महिला यात्री को रोका. उसके सामान की तलाशी में छह सोने की छड़ें बरामद हुईं, जिनका कुल वजन 997.5 ग्राम था.