menu-icon
India Daily

लैंडस्लाइड से बचने के लिए गया घर से बाहर, लौटने पर हो गई शख्स की मौत

केरल के इडुक्की के अदिमाली में NH-85 चौड़ीकरण के दौरान हुए लैंडस्लाइड में 48 वर्षीय बीजू की मौत हो गई और उनकी पत्नी संध्या घायल हुईं. कॉलोनी को पहले से ही चेतावनी दी गई थी और राहत शिविर में शिफ्ट किया गया था. निवासियों ने असुरक्षित सड़क कार्य को त्रासदी का कारण बताया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Landslide India daily
Courtesy: Grok AI

इडुक्की: केरल के इडुक्की के अदिमाली में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. इसी दौरान लैंडस्लाइड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान 48 वर्षीय बीजू के रूप में की गई है, जो लक्ष्मवीडु उन्नति कॉलोनी के निवासी थे. घटना शनिवार रात को हुई, जब भूस्खलन में कम से कम आठ घर धराशायी हो गए.

पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में लगभग 22 घर थे और भूस्खलन के खतरे के कारण शनिवार को सभी निवासियों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया था. अदिमाली ब्लॉक पंचायत सदस्य कृष्णमूर्ति ने बताया कि NH-85 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान पहाड़ी क्षेत्र से मिट्टी हटाई जा रही थी. कॉलोनी पहाड़ी ढलान पर स्थित थी और पंचायत अधिकारियों ने संभावित भूस्खलन के कारण चेतावनी जारी कर सभी परिवारों को शिविर में शिफ्ट किया.

कैसे हुई बीजू की मौत?

बीजू और उनकी पत्नी संध्या रात में घर लौट आए ताकि खाना तैयार कर सकें. इसी दौरान रात 10.30 बजे भूस्खलन हुआ और घरों पर मिट्टी गिर गई. दोनों मलबे में फंस गए. स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और फायर एवं रेस्क्यू सेवाओं को सूचित किया, जिन्होंने पांच घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला. बीजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संध्या को प्रारंभ में अदिमाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में अलुवा के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

इस घटना की क्या है असल वजह?

निवासियों ने आरोप लगाया कि असुरक्षित तरीके से सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण यह त्रासदी हुई. उन्होंने बताया कि पहाड़ी ढलानों से मिट्टी हटाने में कोई सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए गए और इससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया. कॉलोनी के एक निवासी अनास ने बताया कि उन्होंने पहाड़ी में बड़ी दरारें देखीं और पंचायत अधिकारियों को सूचित किया था. अधिकारियों ने शनिवार सुबह निरीक्षण कर चेतावनी जारी की और सभी निवासियों को अदिमाली सरकारी स्कूल शिविर में स्थानांतरित कर दिया, लेकिन NH का कार्य जारी रहा.

स्थानीय लोगों ने की सरकार से ये मांग

घटना के बाद, मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि बीजू का बेटा पिछले साल निधन हो गया था और उनकी बेटी कोट्टायम में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. अदिमाली पुलिस ने बिजू की मौत के संबंध में अनियमित मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. स्थानीय लोग चिंतित हैं कि क्षेत्र में और भूस्खलन होने की संभावना है और निवासियों के पास रहने के लिए कोई सुरक्षित विकल्प नहीं है. उन्होंने सरकार से पुनर्वास के उपाय करने की मांग की है.