menu-icon
India Daily

प्रेम में पागल युवक ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश; लोगों ने जमकर पीटा

Man Jumped Over Burning Pyre: नागपुर में एक युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश की. वह नशे में धुत था और प्रेमिका की मौत से सदमे में था. पुलिस ने उसे बचा लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Man Jumped Over Burning Pyre
Courtesy: social media

Man Jumped Over Burning Pyre: नागपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश की. यहां 27 वर्षीय एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश की. घटना नागपुर के न्यू कांपती थाना क्षेत्र स्थित शांति घाट की है, जहां एक 19 वर्षीय युवती का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका ने प्रेम संबंधों में तनाव के चलते आत्महत्या कर ली थी.

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम अनुराग राजेंद्र मेश्राम है और वह नशे की हालत में था. जैसे ही लड़की की चिता को अग्नि दी गई, अनुराग वहां पहुंचा और भावुक होकर चिता में कूदने की कोशिश करने लगा. यह देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और तुरंत उसे पकड़कर रोका. उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो लोगों ने उसे बलपूर्वक खींचकर बाहर निकाला.

लोगों ने की जमकर पिटाई, हालत गंभीर

चिता में कूदने की कोशिश के बाद गुस्साए लोगों ने अनुराग की जमकर पिटाई कर दी. उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना रविवार शाम लगभग 4 बजे कन्हान नदी के किनारे स्थित शांति घाट पर हुई. युवक बुरी तरह घायल हो गया और अभी उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस कर रही है जांच, युवक के बयान का इंतजार

न्यू कांपती पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि, 'युवती के आत्महत्या करने के पीछे प्रेम संबंधों में तनाव को वजह माना जा रहा है. घायल अनुराग मेश्राम के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.' मौजूदा लोगों के अनुसार ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान युवक अचानक वहां पहुंचा और चिता में कूदने की जिद करने लगा. लोग उसे समझाते रहे, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे बलपूर्वक रोका गया और गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी गई.