menu-icon
India Daily

Watch: स्पेन में ममता बनर्जी ने साड़ी और चप्पल पहनकर की जॉगिंग, अधिकारी भागते दिखे पीछे, वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो स्पेन की राजधानी मैड्रिड का है, जहां ममता ने सफेद रंग की साड़ी और चप्पल पहनकर ग्राउंड में दौड़ लगाई और सुबह की ताजी हवा का आनंद लिया.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
Watch: स्पेन में ममता बनर्जी ने साड़ी और चप्पल पहनकर की जॉगिंग, अधिकारी भागते दिखे पीछे, वायरल हुआ वीडियो

Mamata Banerjee: दुबई और स्पेन के दौरे पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साड़ी और चप्पल पहनकर जॉगिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यह वीडियो स्पेन की राजधानी मैड्रिड का है, जहां ममता ने सफेद रंग की साड़ी और चप्पल पहनकर  ग्राउंड में दौड़ लगाई और सुबह की ताजी हवा का आनंद लिया.

ममता बनर्जी के साथ उनके अधिकारी भी उनके पीछे-पीछे दौड़ लगाते दिखे.

सीएम ममता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी अपना यह वीडियो पोस्ट किया है. इस दौरान ममता बनर्जी ने एक स्मार्टवॉच भी पहन रखी है.
यह वीडियो मैड्रिड के किसी पार्क का बताया जा रहा है.

ममता ने बजाई 'हम होंगे कामयाब' की धुन

राजनीति के अलावा ममता संगीत का भी शौक रखती हैं
एक अन्य वीडियो में वह वाद्य यंत्र अकॉर्डियन पर संगीत की धुन बजाते नजर आईं. उन्होंने हम होंगे कामयाब गाने की धुन बजाई. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- संगीत हमेशा के लिए है. इससे पहले ममता बनर्जी ने मई में ट्रेडमिल पर दौड़ लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

दुबई और स्पेन क्यों गई हैं ममता


गौरतलब है कि ममता दुबई और स्पेन के 12 दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. वह राज्य में निवेश की संभावनाओं को  तलाश रही हैं. खबरों की मानें तो वह यहां लोकप्रिय स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी. दोनों के बीच समझौता होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज