Weather Update Today: सितंबर का महीना चल रहा है और मानसून (Monsoon) एक्टिव नजर आ रहा है. देश के तमाम हिस्सों में बारिश (Rain) की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, और पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिन लगातार बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
एक चक्रवाती Circulation दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और निचले स्तर पर उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के आसपास है. ऐसे ही एक ट्रफ दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल की खाड़ी तक फैला है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार सुबह बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. एक कम दबाव का क्षेत्र है जो, बंगाल की खाड़ी में पश्चिम मध्य क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. ये उत्तरी ओडिशा तक फैला है. अगले 2 दिनों इसके ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives rainfall pic.twitter.com/e2VjpwTa3x
— ANI (@ANI) September 15, 2023
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय है. प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई. बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. बारिश का ये दौर फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड में भी आज बारिश की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें: Nipah Virus: एक्टिल मोड में केरल सरकार, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज 17 सितंबर तक बंद
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!