menu-icon
India Daily

Malegaon Blast Case: NIA कोर्ट ने जारी किया बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ वारंट, जानें क्या है मामला

Malegaon Blast Case: मुंबई की एनआईए कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है. साध्वी प्रज्ञा भाजपा के उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Malegaon Blast Case, Mumbai NIA court, Sadhvi Pragya Singh, BJP MP

Malegaon Blast Case: मुंबई की एक विशेष एनआईए कोर्ट ने साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार वे सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थीं, जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस मामले में आरोपी हैं. कोर्ट की ओर से जारी शारीरिक उपस्थिति के आदेश के बावजूद सुनवाई के लिए साध्वी मौजूद नहीं थीं. उसके वकील ने मेडिकल के आधार पर कोर्ट में पेशी से राहत के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोर्ट ने इस आवेदन को खारिज कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जमानती वारंट जारी किया गया है जो 20 मार्च को वापस किया जा सकता है.

भाजपा ने ही में जारी की है अपनी पहली लिस्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले में सुनवाई के दौरान जमानती वारंट जारी किया गया था. वह भाजपा के उन कई मौजूदा सांसदों में शामिल हैं, जिनका नाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से गायब था.

साल 2008 में नासिक में हुआ था विस्फोट

29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के नासिक शहर के मालेगांव में एक मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए.