menu-icon
India Daily

दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ी सुरक्षा चूक, डिपोर्ट के आदेश के बाद ब्रिटिश नागरिक फरार

भगोड़े की पहचान फिट्ज़ पैट्रिक के रूप में हुई है जो बैंकॉक से लंदन जा रहा था और नई दिल्ली में रुकना था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Major security lapse at Delhi airport British
Courtesy: X-@AmanKayamHai_

नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा की बड़ी चूक हुई है. लंदन प्रत्यर्पित होने वाला एक ब्रिटिश नागरिक पिछले हफ़्ते हवाई अड्डे से जांच से बचकर भागने में कामयाब रहा. बह वहां से निकलकर शहर में चला गया.  इस घटना ने भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक पर हवाई अड्डे की सुरक्षा और प्रक्रियागत खामियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

भगोड़े की पहचान फिट्ज़ पैट्रिक के रूप में हुई है, जो बैंकॉक से लंदन जा रहा था और नई दिल्ली में रुकना था.  वह 28 अक्टूबर को राजधानी पहुंचा, लेकिन आव्रजन संबंधी औपचारिकताएं पूरी करते समय, निर्धारित क्षेत्र से बाहर निकल गया और कई सुरक्षा स्तरों को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, "विदेशी नागरिक सुरक्षा जांच से बचकर हवाई अड्डे से भाग गया. "

तलाशी अभियान जारी

लापता ब्रिटिश नागरिक का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. दिल्ली पुलिस, हवाई अड्डे की सुरक्षा की निगरानी करने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और आव्रजन ब्यूरो की टीमें मिलकर उसका पता लगाने में जुटी हैं. 

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा चूक

अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पैट्रिक इतनी कड़ी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे की सुरक्षा कैसे भंग करने में कामयाब रहा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा चूक की सूचना मिली है, जब एक ब्रिटिश नागरिक, जिसे थाईलैंड के रास्ते ब्रिटेन भेजा जाना था, इमिग्रेशन क्षेत्र से भागकर शहर में घुस गया.  दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और एयरलाइन कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की है. "

एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इसमें कोई लापरवाही या प्रक्रियागत चूक हुई थी.  इस बीच, जांचकर्ता हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रहे हैं ताकि भगोड़े की गतिविधियों का पता लगाया जा सके और उसके भागने के कारणों का पता लगाया जा सके.  अधिकारियों ने बताया कि निर्वासित व्यक्ति का पता लगाने के लिए सीआईएसएफ, आव्रजन ब्यूरो और दिल्ली पुलिस के बीच समन्वित प्रयास जारी है.  शहर और आसपास के इलाकों में कई टीमें तैनात की गई हैं.