Maharashtra Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों, खासकर पुणे और सतारा में अगले पांच दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ पुणे और सतारा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पुणे जिले के बारामती और इंदापुर तहसील में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इस संकट के बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तत्काल राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि बारामती तहसील में 83.6 मिमी बारिश हुई, इंदापुर में 35.7 मिमी था. इस वजह से सड़कों पर पानी भर गया और कई गांवों में घरों में पानी घुस गया, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को मजबूर हुए.
पुणे- सोलापुर हाईवे के इंदापुर क्षेत्र में पानी भरने के कारण दो घंटे तक यातायात रोकना पड़ा. हालांकि, जलस्तर कम होने के बाद यातायात फिर से शुरू हो गया. इस बीच, NDRF ने बारामती और इंदापुर में बचाव कार्यों को तेज कर दिया है, जिनमें 70 गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
बारामती और इंदापुर में पानी के बढ़ते स्तर से संकट और गहरा गया. बारामती में 19 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इंदापुर में 150 घरों में पानी घुस गया है. इन स्थानों से 7 लोगों को बचाया गया है, जिनमें एक परिवार को पानी में फंसे घर से बाहर निकाला गया.
NDRF ने बताया कि यह कार्रवाई जलाशयों में जलस्तर बढ़ने और नदियों में बाढ़ के कारण की गई. टीम में प्रशिक्षित कर्मचारी, डाइविंग सेट्स, फ्लड वॉटर रेस्क्यू गियर और मेडिकल इक्विपमेंट्स शामिल थे. सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित रूप से निकाले गए हैं.