menu-icon
India Daily

Maharashtra News: महाराष्ट्र के CM पद पर बना सस्पेंस! शिवसेना ने दोहराया, एकनाथ शिंदे कर सकते हैं बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को दिल्ली से लौटने के बाद सतारा जिले में अपने गांव के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Maharashtra's caretaker CM Eknath Shinde
Courtesy: X@mieknathshinde

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के आगामी मुख्यमंत्री के चयन को लेकर स्थिति अभी भी अस्पष्ट बनी हुई है. शिवसेना ने शनिवार (30 नवंबर) को संकेत दिए कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से जल्द ही कोई महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है. दरअसल, सीएम शिंदे, जिन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी, उसके बाद तुरंत अपने गृह जिले सतारा के लिए रवाना हो गए.
 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के प्रवक्ता और विधायक संजय शिरसाट ने शनिवार को कहा, "जब भी एकनाथ शिंदे को लगता है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है, तो वे हमेशा सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दरे जाते हैं. यह उनकी प्रिय जगह है. शिरसाट ने शुक्रवार को भी यही बयान दिया था, जिससे यह साफ होता है कि शिंदे के लिए यह स्थान विशेष महत्व रखता है.

शिंदे का स्वास्थ्य और मौन   

शिंदे ने शुक्रवार को दरे गांव पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया. उनका कहना था, "मैं आपसे बाद में बात करूंगा। मुझे थकान महसूस हो रही है और गले में दर्द है, इसलिए मुझे आराम की आवश्यकता है. इस दौरान उनकी सेहत को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, लेकिन शिंदे ने अपनी स्थिति को सामान्य बताते हुए कोई बड़ी बात नहीं की.  

महाराष्ट्र में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे शिंदे  

संजय शिरसाट ने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे सरकार गठन में कोई रुकावट नहीं डालेंगे. उन्होंने यह भी कहा, "शिंदे ने भाजपा नेतृत्व से यह कहा है कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, वे और उनकी पार्टी उसे स्वीकार करेंगे. दिल्ली में हुई बैठक के दौरान शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी यही कहा था.

 शिरसाट ने यह भी कहा कि बदलते राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए मुख्यमंत्री पद के बारे में आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ही लेना है. उन्होंने यह भी साफ किया कि शिवसेना को इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं है. फिलहाल, उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि अन्य मंत्रालयों पर चर्चा हुई है या नहीं.