menu-icon
India Daily

एकनाथ शिंदे ने अचानक लिया यू-टर्न, एक CM दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर सहमत, क्या पिक्चर अभी बाकी है...

महाराष्ट्र में सत्ता की साझेदारी पर लंबे समय से चल रही अनिश्चितता अब समाप्त होती दिख रही है. ऐसे में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में महायुति सरकार किस दिशा में आगे बढ़ेगी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Caretaker Chief Minister of Maharashtra Eknath Shinde
Courtesy: X@mieknathshinde

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है, जहां सूबे में कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका स्वीकार की है. यह बदलाव तब आया है जब शिंदे और अन्य प्रमुख नेताओं के बीच कई दिनों तक मंथन के बाद यह फैसला लिया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. शिंदे 5 दिसंबर को मुंबई में एक हाई-प्रोफाइल शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ शपथ लेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के रुख में एक महत्वपूर्ण बदलाव है. शिवसेना प्रमुख, जिन्होंने दो साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में नेतृत्व किया, कथित तौर पर फडणवीस के तहत उप-मुख्यमंत्री की भूमिका स्वीकार करने के लिए अनिच्छुक थे. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद महायुति गठबंधन के तीन सहयोगियों - भाजपा, शिवसेना और एनसीपी - के बीच कैबिनेट पदों और विभागों का आवंटन होने की उम्मीद है.

महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक- शिवसेना

इस घटनाक्रम के बाद शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने बताया कि महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक है और शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित समय पर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं. शिरसाट ने कहा, "तीनों नेताओं ने बैठकर बातचीत की है. कोई भ्रम नहीं है.

जानिए महाराष्ट्र में मंत्रालय मिलने की कैसी है प्रक्रिया?

महायुति गठबंधन में मंत्रीमंडल का बंटवार के लिए आवंटन प्रक्रिया की तैयारी शुरु हो गई है. जिसमें बीजेपी को 21 से 22 मंत्रालय मिलने की संभावना होगी. जिनमें गृह और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी स्पीकर और विधान परिषद के अध्यक्ष पदों को भी बनाए रखेगी. वहीं, महायुति के घटक दलों में शिवसेना ने 16 मंत्रालयों की मांग की थी, लेकिन 12 मंत्रालयों पर समझौता होने की संभावना है, जिसमें शहरी विकास विभाग शामिल है. पार्टी विधान परिषद के अध्यक्ष पद के लिए प्रयास जारी है. इसी के साथ एनसीपी ने 9-10 मंत्रालयों के मिलने की उम्मीद बनाए हुए है, जिनमें वित्त और उपाध्यक्ष पद शामिल होंगे.

4 दिसंबर को होगी BJP विधायक दल की बैठक

 इस बीच सूत्रों का कहना है कि सीएम शिंदे को लगातार गले में संक्रमण और बुखार के कारण ठाणे के एक अस्पताल में मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा, आने वाले दिनों में कैबिनेट विभागों को अंतिम रूप देने पर चर्चा का नेतृत्व करेंगे. हालांकि, अस्पताल से बाहर आने के बाद अपने स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, " मैं ठीक हूं.". इस बीच, बुधवार को सुबह 10 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक के बाद बीजेपी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है.